PHOTO–ARUN KUMAR

अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण समिति ने उठाई मांग

राज्य निगरानी समिति सदस्य से शेयर की 884 परिवारों के काम छोड़ने की बात

फतेहपुर(CNF)/ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति की निगरानी विंग ने स्वच्छ कार समाज की बात राज्य निगरानी समिति सदस्य भग्गू लाल तक पहुंचाई।
जिला निगरानी समिति सदस्य धीरज बाल्मीकि ने स्वच्छ कार समाज की पीड़ा पेश की।कहा कि समाज को साफ सुथरा बनाए रखने वाले स्वच्छ कार समाज की हालत अत्यंत दयनीय है। जिसके पास रहने को ना घर है और पेट भरने को ही ना खेत। जिले के 884 स्वच्छ कार परिवार ने मानव मल ढोने वाली प्रथा से किनारा कर लिया है। इसके बावजूद अभी तक इन्हें सम्मानजनक पुनर्वास की सुविधा प्रदान नहीं की जा सकी है। सुलभ शौचालयों की व्यवस्था दूसरे हाथों में दे रखी गई है जबकि यह काम स्वच्छ कार समाज बेहतर तरीके से कर सकता है। रानी समिति के सदस्य व पूर्व सभासद बाल्मीकि ने स्वच्छ कार परिवारों को अंत्योदय योजना से भी जुड़े जाने की बात जोरदार इसे रखी। इसके अलावा जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व नगरपालिकाओं में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को श्रम एक्ट के तहत वेतन दिए जाने और महीने की पांच तारीख को वेतन का भुगतान करने को वजन दिया। इसी के साथ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा,नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों में संविदा कर्मचारियों के अवशेष पीएफ, एरियर का भुगतान कराए जाने का मामला रखा।

343770cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ स्वच्छकार समाज को दिया जाए अंत्योदय योजना का लाभ
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now