अर्द्ध सैनिक बल व उनके अधिकारियों से की वार्ता

स्पोर्ट कालेज के निरीक्षण में अर्द्ध सैनिक बलों से वार्ता करते एसपी।

फतेहपुर(CNF)/ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जनपद आए अर्द्ध सैनिक बल के रूकने वाले स्थान स्पोर्ट कालेज नेवलापुर का पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखने का काम किया। उन्होने अर्द्ध सैनिक बल व उनके अधिकारियों से वार्ता भी की।
एसपी ने स्पोर्ट कालेज में व्यवस्थाओं को देखते हुए कहा कि यहां रूके अर्द्ध सैनिक बलों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होने अर्द्ध सैनिक बलों से आहवान किया कि वह ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होने अधिकारियों से वार्ता भी की। उन्होने कहा कि यदि यहां किसी भी तरह की दिक्कत आए तो तत्काल पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें। इस मौके पर सीओ सिटी दिनेश चंद्र के अलावा संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

354750cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ स्पोर्ट कालेज की व्यवस्थाओं को एसपी ने परखा
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now