महिला महाविद्यालय की प्राचार्य ने किया शुभारंभ
बैट चलाकर ट्रायल का शुभारंभ करतीं प्राचार्या।
फतेहपुर(CNF)। प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय (रज्जू भैया विश्वविद्यालय) प्रयागराज की क्रिकेट टीम का चयन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु चयन ट्रायल्स पुरुष/महिला का आयोजन स्पोट्र्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय द्वारा कराया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ. सरिता गुप्ता व विशेष अथिति क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज से डॉ. भास्कर शुक्ला व विश्वविद्यालय की तरफ से चयन ट्रायल हेतु ऑब्जर्वर के रूप में धीरेंद्र सिंह चैहान रहे। टीम चयन के चयन समिति में हसबीन अहमद, राघवेन्द्र राय एवं अनुराग श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर शरद चंद्र राय आयोजन सचिव ने विभिन्न महाविद्यालय से आए खिलाड़ियों को नियम की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय से प्रोफ़ेसर शकुंतला, सहायक प्रोफ़ेसर ज़िया तस्मीम एवं सहायक आचार्य चंद्र भूषण साथ महाविद्यालय के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में 22 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
8425010cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ स्टेडियम में क्रिकेट टीम चयन का हुआ ट्रायल