मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 38 जोड़ो ने एक दूजे का थामा हाथ
– वस्त्र, आभूषण के साथ गृहस्थी की वस्तुएं देकर जोड़ो को किया विदा
PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रविवार जनपद की तीन विधानसभाओं में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जोड़ो ने एक दूसरे का हाथ थामकर जन्म जन्मांतर तक साथ निभाने की कसमें खाई।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन के अन्तर्गत सदर विधानसभा में पंजीकृत 50 जोड़ो के सापेक्ष 38 जोड़ो ने हुसैनगंज विधानसभा में 22 जोड़ो़ व अयाहशाह विधानसभा में 39 जोड़ो ने सामूहिक विवाह योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था। सदर विधानसभा के अंतर्गत तेलियानी विकास खण्ड में 38 जोड़ों ने शहर के शांतीनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में विधि विधान के साथ सात फेरे लेकर जन्म जन्मांतर के लिये एक दूसरे का हाथ थामते हुए साथ निभाने का वादा कर एक हो गये। सभी जोड़ो को सरकार की ओर से संचालित योजना से लाभान्वित कराते हुए वस्त्र, आभूषण व ग्रहस्थी की वस्तुएँ देकर वर-वधुओं को उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख तेलियानी अनीता साहू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू आदि के द्वारा आशीर्वाद देकर विदा किया गया। इस मौके पर डीसी मनरेगा, समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

45180cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ सामूहिक विवाह में नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते अतिथि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now