PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ आज दिन शनिवार को विकास भवन सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्री विनय कुमार पाठक एवं मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी/व्यय अनुवीक्षण अधिकारी श्री विमलेश यादव के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न व्यय टीमो का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । व्यय अनुवीक्षण अधिकारी द्वारा उड़नदस्ता, स्टेटिक निगरानी, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन टीम, सहायक प्रेक्षक, लेखा टीम, काल सेन्टर टीमो को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया एवं निर्वाचन अनुदेशों एवं नियमो की जानकारी व टीमो में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके निर्वाचन संम्बंधी कर्तव्यों/दायित्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । उन्होंने समस्त टीमो को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लाइंग स्कॉट व स्टेटिक स्कॉट को निर्देश दिए कि वाहनो को रोकने से पहले वीडियो ग्राफी चालू कर ले और बड़ी सावधानी के साथ कार्य को अंजाम दे । निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही न कि जाए ।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी सहित समस्त टीमें उपस्थित रहे ।