PHOTO–ARUN KUMAR
आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितो के कुल 2 लाख 93 हजार 997 रू0 साइबर क्राइम सेल फतेहपुर द्वारा उनके बैंक खातों में कराये वापस
फतेहपुर(CNF)/ वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल जनपद फतेहपुर की टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुये साइबर अपराध के शिकार पीड़ितों के कुल 2,93,997 रूपये अथक परिश्रम कर उनके खातों में वापस कराये गये ।
दिनांक 18.08.2021 को आवेदक भगवान दास पुत्र स्व0 रामसेवक निवासी लिलम्बरपुर पोस्ट दामपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत किया गया कि दिनांक 10.08.21 से अलग अलग तिथियो में उसके बड़ौदा यूपी बैंक शाखा विकास भवन खाते से 100000/- रूपये किसी के द्वारा ATM के माध्यम से निकाल लिये गये हैं जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिनके निर्देशानुसार साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंक के अधिकारियों से पत्राचार किया गया तथा वादी का मूल एटीएम व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर पीड़ित के पूरे 100000 रूपये आवेदक उपरोक्त के बैंक खाते में वापस कराये गये ।
इसी तरह दिनांक 01.09.2021 को आवेदक संतोष कुमार पुत्र मंगल निवासी खैरापुर कटोघन थाना खागा जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई कि उसका एटीएम क्लोन कर उसके खाते से कुल 75000 रूपये निकाल लिये गये जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा तत्काल साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई जिस पर साइबर सेल द्वारा जाँच के उपरान्त थाना खागा फतेहपुर में अभियोग दर्ज कराकर बैंक के अधिकारियो को क्लोनिंग सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदक के पूरे 75000 रूपया वापस कराया गया ।
इसी तरह दिनांक 24.12.2021 को आवेदक ज्वाला प्रसाद हाल पता पीडब्ल्यूडी फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई कि उनके खाते से बीस बीस हजार रूपये (कुल 40000) के अवैध ट्रांजेक्शन किसी अज्ञात कारण से हुये जिसकी जानकारी उन्हे SMS के माध्यम से होने पर तत्काल साइबर क्राइम सेल फतेहपुर में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी । साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक, यस बैंक, ईसबज वालेट के नोडल अधिकारियो को पत्राचार कर निकाले गये पैसो के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी व प्रपत्र उपलब्ध कराये गये तथा ईसबज वालेट से आवेदक के पूरे 40000 रूपये उनके खाते में वापस कराया गया ।
इसी प्रकार दिनांक 25.12.2021 को आवेदक राकेश कुमार पुत्र हरीलाल निवासी श्यामपुर दुगरेई थाना ललौली जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर झाँसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से लगभग चौरासी हजार हजार रूपये सात सौ साठ की धनराशि निकाल ली गई है । तत्काल सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक, एरोनपे, मोबिक्विक, पेयू, ईसबज, इक्विटास बैंक, फेडरल बैंक आदि के नोडल अधिकारियों को पत्राचार कर निकाले गये पैसो के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी व प्रपत्र उपलब्ध कराये गये जिसके तहत एरोनपे व ईसबज से आवेदक के 34997 रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया ।
इसी तरह दिनांक 19.06.2021 को आवेदक हर्षित चौरसिया निवासी मेवली बुजुर्ग थाना मलवा फतेहपुर जनपद फतेहपुर व दिनांक 21.07.2021 को आवेदिका आरती देवी निवासी अमौरा थाना मलवा फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई कि उनके खातो से क्रमशः 20000 व 24000 रूपये निकाल लिये गये जिस पर साइबर सेल द्वारा जाँच के उपरान्त बैंक आफ बड़ौदा व स्टेट बैंक आफ इण्डिया से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गई। बाद जाँच इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली व मलवा जनपद फतेहपुर में अभियोग दर्ज कराकर बैंक के अधिकारियो को क्लोनिंग सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत कर दोनो आवेदको के सम्पूर्ण धनराशि रूपया वापस कराया गया । सभी आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक फतेहपुर महोदय एवं साईबर क्राइम सेल के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कृत कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार प्रकट किया गया ।
जनमानस से अपील की जाती है कि गूगल पर किसी भी कम्पनी या बैंक का कस्टमर केयर का नम्बर ढूढने में बेहद सावधानी बरते तथा प्राप्त नम्बरो पर पूरी तरह भरोसा न करे और अपनी व्यक्तिगत व बैंकिग जानकारी न शेयर करे । इससे साइबर अपराधियो द्वारा आपको खाते तक पहुचकर आपके साथ आर्थिक रूप से धोखाधड़ी कर धनराशि निकाली जा सकती है । फोन पर कभी भी किसी प्रकार के लुभावने आफर प्राप्त करने हेतु कभी किसी को अपने बैंक, खाता, एटीएम न0, ओटीपी सम्बन्धी जानकारी न शेयर करे । किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा यदि फोन पर पैसे भेजने की बात कहे तो खूब सोच समझ कर लेन देन करे व किसी भी अनजान लिंक/ वेबसाइट आदि को न ओपन करे इससे आपको वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है । आनलाइन वेबसाइट के माध्यम खरीददारी हेतु पूर्व भुगतान करते समय बेहद सावधानी बरते । सम्भव हो तो विक्रेता से पर्सनल मिले बिना लेन देन करने से बचे। अज्ञात कालर द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओ व कालोनी स्वीकृत किये जाने के नाम पर भी पैसो की मांग किये जाने पर ऐसे व्यक्तियो के खाते में पैसे जमा न करे तथा इसकी शिकायत निकटतम पुलिस थाने या राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 155260 या 112 पर अवश्य करे ।
साइबर क्राइम सेल टीम –
1. उ0नि0 शिव कुमार यादव प्रभारी साइबर सेल जनपद फतेहपुर
2. का0 प्रवीन सिंह साइबर सेल
3. का0 नीरज कुमार साइबर सेल
4. का0 शुभेन्दु रंजन साइबर सेल