PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ धाता कस्बे के सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में स्कूल द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने छात्रों व स्टाफ को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि यह नववर्ष सभी के जीवन में हर्ष, उल्लास, उत्साह एवं नया जोश उत्पन्न कर जीवन में उन्नति एवं प्रगति लाए। मेधावी बच्चों में नितेश गुप्ता, हिमांशू सिंह, सौरभ, अनामिका, रिया, अनुप्रिया, रितिका, दिव्यांशी, मंजू, फलक, प्रिया, संध्या, स्नेहा, सुमन, शिल्पा, रूबी, रुपाली, जिज्ञासा, श्वेता सहित कई बच्चों को मेधा सम्मान दिया गया। स्कूल प्रबंधक राम सिंह ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बच्चों में लीडरशिप बहुत ही जरूरी है। सभी विद्यार्थी विशेष है। छात्र व छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए गीतों व नृत्य द्वारा मनोरंजन के साथ-साथ नववर्ष के सुंदर पोस्टर बनाकर ऑनलाइन माध्यम पर प्रदर्शित किए। मंच का संचालन जितेंद्र सिंह ने किया। सायबा बानो, खुशी, तनुजा, कुलसुम, श्रेया, प्राची, गौरी, वंदना, मधु, प्रियांशी, तृप्ति, साक्षी सहित कई छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों में सुमित, अनिकेत, कुलदीप, धीरज, शोभित तिवारी सहित कई बच्चों ने भाग लिया।इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।