PHOTO-ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम में आज सरस्वती बाल मंदिर योजना के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के कक्षा 10 व 12 के अध्यापकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन व बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ तदोपरांत बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागी सभी आचार्यों को रोली चंदन लगाकर अभी नंदित किया स्वागत कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने शिक्षक के कर्तव्य की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक की वेशभूषा बोलचाल आज सभी क्रियाएं भी अध्यापन का कार्य ही अभिन्न अंग है इसलिए हमें विद्यार्थियों के सामने ऐसा आचरण प्रस्तुत करना है कि विद्यार्थी बहुत कुछ हमारे आचरण से ही सीख ले इसके बाद खागा शाखा के प्रधानाचार्य राज कपूर ने आदर्श विद्यालय वातावरण के अध्यापक की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि विद्यार्थियों के साथ अध्यापक पुत्रवधू मित्रवत व्यवहार करें तो एक आदर्श विद्यालय का निर्माण स्वयं ही हो जाएगा शिविर में बारी-बारी से सभी विषय के विशेषज्ञ कार्यो ने विशिष्ट अध्यापन के गुरु सिखाएं सभी वक्ताओं के शीर्ष पर कमजोर विद्यार्थी रहे सभी ने आह्वान किया कि कमजोर विद्यार्थियों को अपने सबसे छोटे पुत्र की तरह स्नेह देते हुए उत्साहित करें जिससे अन्य तेज विद्यार्थियों के बराबर आ सके सिविल में संक्रमण के प्रति सजगता विद्यालय परिसर की स्वच्छता तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास पर विशेष बल देने के लिए कहा गया शिविर में विभिन्न शाखाओं के 300 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया जिनमें प्रधानाचार्य रघुवंश पुरम शिव बाबू प्रधानाचार्य सरेनी त्रिभुवन सिंह प्रधानाचार्य शिवपुरम धीरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य तिंदवारी श्रवण प्रधानाचार्य भरवारी राजेश आदि लोग उपस्थित रहे
3419420cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में अध्यापकों का हुआ प्रशिक्षण