PHOTO-ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ समाजवादी पार्टी के, राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के आव्हान पर।लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों की स्मृति दिवस में ।दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।। भारतीय जनता पार्टी के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के सुपुत्र की गाड़ी द्वारा। कुचलने। से हमारे किसान भाइयों की निर्मम हत्या की गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री । नरेंद्र दामोदर मोदी जी ,भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अभी तक भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया। देश के किसान मांग करते हैं ।मंत्री की बर्खास्तगी की जाए और उसके बेटे की कोर्ट द्वारा कठिन से कठिन सजा दी जाए। जो एक नजीर बने । बेदर्दी जालिम ।सरकार को चला रहे हैं। उनके परिवार नहीं है वह परिवार का दर्द क्या जानें आरिफ कुरेशी नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अकरम हाशमी नगर कोषाध्यक्ष लोहिया वाहिनी फिरोज फारुकी इस्माइल फारुकी शमीम फारूकी मुस्तकीम राईन गोलू भाई
कलीम शेख नगर अध्यक्ष खागा सभासद 243 विधानसभा खागा फतेहपुर समाजवादी पार्टी