PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि गाजीपुर थाना के शाह गांव के रहने वाली संध्या देवी के पति रमेश विश्वकर्मा 19 दिसंबर को शाम अपनी वैगनआर गाड़ी से वापस अपने घर आ रहे थे। तभी गांव के कुछ लोग रास्ते में बुलेट खड़ी किए हुए थे। उसने आरोप लगाया कि पति के द्वारा हार्न बजाने पर उन लोगों ने आकर उनके पति के साथ गाली गलौज किया और उन्हें मारा-पीटा। पीड़िता ने बताया कि उसके पति किसी तरह अपनी जान बचाकर गाड़ी लेकर घर पहुंचे। इतने में पीछे से वह दबंग लोग अवैध तमंचा लाठी-डंडे लेकर उनके घर के मेन गेट में आकर तोड़फोड़ करने लगे। वही घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी अपशब्दों का प्रयोग किया। पीड़िता का मंगलसूत्र और मोबाइल भी छीन ले गए। सपा के राज्यसभा सांसद ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह लोग अपराधी किस्म के दबंग लोग हैं। जिनसे पूरा परिवार भयभीत और सहमा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ शीघ्र ही सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह, अमित मौर्या, राजू साहू, अशोक यादव, बृजेंद्र सिंह उर्फ भोला यादव सहित तमाम अन्य सपाई मौजूद रहे।