PHOTO–ARUN KUMAR
संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते समिति के लोग।
फतेहपुर(CNF)/ संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती जिले भर में धूमधाम से मनाई गयी। विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों के साथ-साथ बाल्मीकि समाज के लोगों ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी वहीं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए दोहों के माध्यम से संगीतमय कार्यक्रम किया गया।
शहर के अरबपुर मुहल्ले में संत शिरोमणि रविदास जयन्ती समिति के तत्वाधान में रविदास जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सदर विधायक विक्रम सिंह ने भी शिरकत की। समारोह में उपस्थित जीवन गौतम ने कहा कि रविदास जी का जन्म काशी में हुआ था। वे बचपन से ही साधु संतों की संगत में आकर सामाजिक ज्ञान लिया। रमेश ने कहा कि रविदास जी ने सदैव ऊंच-नीच भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सदैव धर्म की लड़ाई से दूर रहने का संदेश दिया। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने कहा कि संत रविदास ने जाति पाति पर प्रहार करते हुए कहा कि मनुष्य कर्म से महान होता है। कार्यक्रम संयोजक सोहनलाल की पत्नी सुनता गौतम ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस मौके पर विनोद गौतम, जगजीवन गौतम, रमेश गौतम, राजकुमार, आरिश सिद्दीकी, नीरज कुमार, पं0 रामकरन, डा0 चन्द्रा, सुरेश गौतम, जगदीश गौतम, पूजा गौतम, सुनीता गौतम, राधेश्याम, रिमझिम गौतम आदि मौजूद रहे। इसी तरह त्रिलोकीपुर ग्राम सभा में किसान एकता मंच द्वारा संत रविदास जी की जयंती व क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि मनाई। किसान नेता बबलू कालिया ने कहा कि संत रविदास जी से छुआछूत, भेदभाव मिटाने की शिक्षा मिलती है। वही पंडित आजाद जी से स्वाभिमान सम्मान बचाए रखने की शिक्षा मिलती है। दोनांे अग्रज अपने समय के महान विचारक थे। राजेश जाटव के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह पटेल, सर्वेश पासी, किशोर प्रधान, सुशील कालिया, सैलाब पटेल, अंकित चैधरी, गुलाब, भोला, प्यारे मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। उधर समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में भी संत रविदास जी की जयन्ती मनाई गयी। सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सभी ने उनके बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर मोहम्मद यासीन वारसी, पिंकू, चैधरी मंजर यार, मो0 आजम खां, रवीन्द्र यादव, मो0 साबिर एडवोकेट, रहीम राईन कादरी, नफीसा बानो, अरूण यादव, अशोक, कपिल यादव, तनवीर हैदर सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।
431910cookie-checkफतेहपुर(CNF/ संत शिरोमणि रविदास जी की जयन्ती जिले भर में धूमधाम से मनाई गयी