PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ शहर के अवंती बाई चौराहा के समीप स्वर्गीय राम विशाल पुत्र संजय कुमार लोधी के पिता की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर मोहल्ले के सभी बच्चों को मुंह मीठा कराया वह पतंग बांट कर श्रद्धांजलि दी बच्चों में बड़ा उत्साह दिखा प्रसंग और टॉफी पाकर बच्चे बहुत खुश हुए इस मौके पर दिव्यांग राजेश कुमार यीशु समीर गोविंद दिलीप गुड्डू चुन्नू आदि मौजूद रहे
3473910cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ श्रद्धांजलि अवसर पर गरीब बच्चों को मुंह मीठा करा कर बाटी पतंग