बहुआ नगर अध्यक्ष व महामंत्री को मनोनयन पत्र सौंपते जिलाध्यक्ष।
राघवेंद्र को मिली महामंत्री की कमान
सिटी न्यूज़ फतेहपुर
फतेहपुर(CNF)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक बहुआ नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कामता सोनी के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने के उपरांत बहुआ नगर इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष व महामंत्री के पद पर मनोनयन कर दिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिला प्रभारी संजय गुप्ता ने शिरकत की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी व संचालन महामंत्री रज्जन गुप्ता ने किया। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बहुआ नगर की कमान युवा व जुझारू व्यापारी अतुल द्विवेदी व महामंत्री पद की जिम्मेदारी राघवेंद्र गुप्ता को सौंपी जाए। जिस पर नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्री को मनोनीत कर दिया गया। जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मो. आसिफ एडवोकेट, विजय सिंह एडवोकेट, दीपू सिंह, संजय सिंह जौहरी, नीटू गुप्ता, अरूण गुप्ता सभासद, चांद, धीरज बाल्मीकि, मो. मुकीम, मो. अलीम, अनीस, मुनेंद्र तिवारी, रंजना सिंह, अजय गुप्ता आदि रहे।
9298000cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ व्यापार मंडल के बहुआ नगर अध्यक्ष बने अतुल