PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर(CNF)/ व्यापारी सम्पर्क अभियान सेमिनार द्विवेदी रेस्टोरेंट शादीपुर में सम्पन्न हुआ जिसकेमुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ज्वाइंट प्रयागराज कमिश्नर बाल कृष्ण यादव व डिप्टी कमिश्नर फतेहपुर मचल सिंह रहे। व्यापारियों के प्रति समर्पित कार्यो हेतु उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापकअध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने पुष्पहार पहनाकर प्रतीक चिन्ह देते स्वागत अभिनन्दन किया व उपस्थित व्यापारियों से अपील की वाणिज्य विभाग से जुड़कर अपना व्यापारिक जीo एसo टीo पंजीयन कराते सरकार की विकास नीतियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चत करे व विभागीय अधिकारों को प्राप्त करे,जिसमे प्रमुखता 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा पंजीयन कराने वाली फर्म को प्राप्त रहता है,मुख्य अतिथि जवाइंड कमिश्नर प्रयागराज बाल कृष्ण यादव ने जीo एसo टी o की सरलता व सहजता के विषय का वर्णन करते व्यापारियों को विभाग से जुड़ने की अपील की, साथ ही केन्द्रसरकार द्वारा संचालित श्रमिक योजना, ई श्रमिक योजना, पेन्शन योजना,जिसमे सरकार बहुत ही सरलता सहजता से जोड़कर अनेक प्रकार के लाभों से लाभवन्तित करती है,जिसके अनेक शिविर उद्योग व्यापार मण्डल ने लगाते लाखों व्यापारियों व श्रमिको कामगारों को लाभवन्तित कराया है वर्णन किया व जुड़ने की अपील की,अवसर पर डिप्टी कमिश्नर मचल सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव अग्रवाल सुधाकर अवस्थी श्रवणकुमार गौड़ व व्यापारीगण नरेन्द्र सिंह रिक्की मनोज गुप्ता मनोज मिश्रा रमन द्विवेदी सहित सम्मानित अधिवक्ता व्यापारी उपस्थित रहे

337230cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ व्यापारी संपर्क अभियान सेमिनार सम्पन्न।
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now