फतेहपुर(CNF)/ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का चुनाव आबू नगर स्थित आशीर्वाद गेस्ट हाउस में गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। जिसमें प्रांतीय संगठन महामंत्री अनिल श्रीवास्तव चुनाव अधिकारी के रुप में लखनऊ से चलकर फतेहपुर पहुंचे एवं चुनाव प्रभारी रामजी सहाय के साथ मिलकर सकुशल चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई। इस दौरान जिला अध्यक्ष पद पर विवेक श्रीवास्तव की दूसरी बार ताजपोशी हुई। तो जिला महामंत्री पद पर संजय लाला ने भी दूसरी बार पद पर कब्जा जमाया। इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव व जिला महामंत्री संजय लाला ने जैसे ही एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया उसके बाद मौलिक सदस्यों ने पक्ष व विपक्ष में मतदान करते हुए एक बार फिर जिला अध्यक्ष पद पर विवेक श्रीवास्तव व जिला महामंत्री पद पर संजय लाला के पक्ष में बहुमत के तौर पर खड़े दिखे। वही जैसे ही चुनाव अधिकारी अनिल श्रीवास्तव के द्वारा विजय श्री की घोषणा की गई। समर्थकों ने जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया।इस दौरान अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद प्रकाश श्रीवास्तव भी लखनऊ से चलकर आए और निर्वाचित कमेटी को बधाई दिया। हम आपको बता दें भारत के सबसे बड़े कायस्थों का संगठन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा है। जिसमें फतेहपुर जिला की अगर बात करें तो यहां पर 27000 कायस्थ मतदाता है। जो हर विधानसभा व लोकसभा में अपने मत का प्रयोग करता है। लेकिन राजनीतिक गलियारे में कायस्थों की गिनती ना के बराबर ही होती है। इस बार कायस्थों ने ठाना है कि वह राजनीति करने वालों को भी यह बताने का काम करेंगे कि कायस्थ बिरादरी भी विधानसभा व लोकसभा में प्रत्याशियों को हराने व जिताने का की हैसियत रखता है। इस दौरान विवेक श्रीवास्तव ने अपनी पूरी कमेटी की घोषणा किया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ विवेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट, अजीत श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, संदीप श्रीवास्तव, साहित्यकार प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव तो कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप राज श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री पद पर शरद श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव व संगठन मंत्री पद पर राहुल चित्रांशी की ताजपोशी की गई। तो वही युवा कमेटी की घोषणा में एक बार फिर से युवा अध्यक्ष पद पर अतुल श्रीवास्तव की ताजपोशी की गई‌। तो इस बार युवा महामंत्री पद पर नया चेहरा संजय सिन्हा को कमान सौंपी गई है। महिला कमेटी में महिला जिला अध्यक्ष पद पर शालिनी सहाय महामंत्री पद पर अंजू श्रीवास्तव को कमान सौंपी गई है। इस दौरान चुनाव अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने सभी का माल्यार्पण करके संगठन हित में कार्य करने की अपील किया। तो नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव व जिला महामंत्री संजय लाला ने संयुक्त रूप से कहा कि वह कायस्थों के हित में लगातार कार्य करते चले आ रहे हैं और भविष्य में भी कायस्थों के मान सम्मान में कभी कोई कमी आने नहीं देंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही तीनों तहसीलों फतेहपुर,बिंदकी, खागा में कायस्थों की संख्या अब बढ़कर कितनी हो गई है यह डाटा भी तैयार करके प्रांतीय कार्यालय में फतेहपुर की पूरी संख्या भेजने का काम करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव,संरक्षक मंडल के सदस्य सुशील श्रीवास्तव,रामजी सहाय, अन्नू श्रीवास्तव,लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव, श्रवण श्रीवास्तव, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के युवा जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, युवा महामंत्री रामजी श्रीवास्तव, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, विपुल श्रीवास्तव,सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे और नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया।

341570cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ विवेक श्रीवास्तव दूसरी बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित तो महामंत्री पद पर दूसरी बार संजय लाला का कब्जा बरकरार
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now