PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ जहानाबाद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक आदित्य पांडे के पक्ष में एकजुट हो रहे सर्व समाज के लोग आज पांडे अपने समर्थकों के साथ आधा दर्जन गांव का तूफानी दौरा किया सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्होंने 26 दिसंबर की होने वाली विशाल जनसभा में पहुंचने की अपील भी की
बकेवर कस्बे में व्यापारियों ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ने आज खजुहा बीरपुर बरेठर मुरकुटा सहित आधा दर्जन गांव का तूफानी दौरा करके 26 दिसंबर को सभी कार्यकर्ताओं से अमौली पहुंचने की अपील की
3391010cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ विधानसभा जहानाबाद छेत्र के अमौली कस्बे में होगी बहुजन समाज पार्टी की 26 दिसंबर को विशाल जनसभा जुटेगी भारी भीड़