दुकानदारों को निवेदन पत्रक भी किए वितरित
जल संरक्षण जागरूकता रैली निकालते लोग।
फतेहपुर(CNF)। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। रैली में आरजी चिल्ड्रेंस अकादमी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चे पानी बचाओ जीवन बचाओ, जल है तो कल है के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
रैली पटेलनगर चैराहे के समीप बने सेल्फी प्वाइंट से प्रारंभ की गई। डॉ अनुराग ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों व गृहस्वामियों से निवेदन किया कि धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़कों को न सींचे क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है और 2040 तक समाप्त होने की कगार पर है। दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने को जीरो डे घोषित किया है। वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने हेतु जागरूक किया। मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों को हिमांशु श्रीवास्तव व शरद श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया। कई स्थानों पर रैली में चल रहे बच्चों के ऊपर पुष्पवर्षा, स्वागत व सभी बच्चों को पानी की बोतल, बिस्कुट, चिप्स, नमकीन इत्यादि का वितरण गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान पपिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार लाभ सिंह, ज्ञानी गुरवचन सिंह, हीरा लाज के वेद प्रकाश गुप्त, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पंकज अवस्थी, उमेश तिवारी द्वारा फल वितरण व शिव मंदिर कलक्टरगंज में प्रवीण अवस्थी एवं उनके साथियों द्वारा पुष्पवर्षा व खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर सिविल लाइंस सभासद विनय तिवारी, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य डॉ कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्त, संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, सूर्य प्रकाश मिश्र व विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सीमा बाजपेयी व शिक्षक आदर्श मिश्र, लटकेश यादव, सुबोध मौर्या व शिक्षिकाएं श्रद्धा वर्मा, दीक्षा, अनीता मिश्रा उपस्थित रहीं।
8426410cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ रैली निकालकर जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक