PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर(CNF)/ आज दिनांक 22 2021 को राज्य विद्युत परिषद के कर्मचारी संघ प्रयागराज परीक्षेत प्रयागराज में जगदीश जी कार्य बहिष्कार एवं आंदोलन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया जिसमें 4 जिले से प्रतापगढ़ प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर चारों जिले की समस्त  साथी आए और प्रबंधक तक अपनी आवाज को पहुंचाने का पूर्ण प्रयास किया गया और मुख्य अभियंता महोदय के जरिए प्रबंधन को पत्र पहुंचाया गया जिससे तकनीशियन साथियों की समस्याओं का समाधान हो सके वेतन विसंगत ग्रह पृथ्वी सम्मेलन प्रमोशन आज समस्याओं का निराकरण हो सके अगर इस संबंध में जल्द ही हमारी मांगे नहीं पूरी की गई तो वह दिन दूर नहीं जब शक्ति भवन के सामने पूरे प्रदेश के कर्मचारी खड़ा होगा आज चौथा चरण था मैं धीरेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष फतेहपुर

34720cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ राज्य विद्युत परिषद के कर्मचारी संघ बहिष्कार एवं आंदोलन |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now