PHOTO–ARUN KUMAR
 नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते निर्वाचन अधिकारी।
फतेहपुर(CNF)। सदर तहसील के सभागार में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा तहसील सदर का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी अन्य पदों पर जहां निर्विरोध निर्वाचन हो गया वहीं अध्यक्ष पद पर हुए मतदान में रमेश चन्द्र मिश्र ने अपने प्रतिद्वन्दी संतोष कुमार को 29 मतों से पराजित कर दिया। सभी निर्वाचित पदाकारियों का लेखपालों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा तहसील सदर का चुनाव पूर्व घोषित तिथि पर कराया गया। निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह के अलावा सह निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह, रावेन्द्र कुमार व अनुराग बाजपेयी की देखरेख मंे चुनाव प्रक्रिया शुरू करायी गयी। अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों संतोष कुमार, रामनरेश निषाद, रमेश चन्द्र मिश्र व वीरेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किये जाने से मतदान कराया गया। सभी सदस्यों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में मतगणना करायी गयी। जिसमें रमेश चन्द्र मिश्र को 60 मत, संतोष कुमार को 31 मत, वीरेन्द्र सिंह को 24 व रामनरेश निषाद को मात्र 13 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार रमेश चन्द्र मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी संतोष कुमार को 29 मतों से पराजित कर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशुतोष कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आरती देवी, मंत्री पद पर क्षत्रपाल गुप्ता, उपमंत्री पद पर सुरेन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार व आडीटर विनोद मिश्रा का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। अध्यक्ष समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का साथी लेखपालों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ साथी लेखपालों ने उन पर विश्वास करके चुनाव जिताया है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। साथी लेखपालों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। इस मौके पर सदर तहसील के तमाम लेखपाल मौजूद रहे।
———————————————————————————–

29460cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ रमेश चन्द्र लेखपाल संघ के सदर तहसील अध्यक्ष निर्वाचित- अन्य पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now