PHOTO–ARUN KUMAR
बेस्ट अचीवर्स अवार्ड 2021 से हुए सम्मानित
कुमार शेखर को अवार्ड देते जिला युवा कल्याण अधिकारी।
फतेहपुर(CNF)/ भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर का नाम मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में अंकित हो गया। कुमार शेखर के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से एवं कोरोना काल में अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर स्वयं एवं टीम के साथियों के सहयोग से जरूरतमंद, अतिनिर्धन, दिहाड़ी मजदूर व गरीब तबके के लोगों की मदद जैसे राशन, भोजन, कपड़े आदि दैनिक उपयोगी वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध करवाई और साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को हाईवे पर भोजन उपलब्ध कराना जैसे कार्यों को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड ने 2 जुलाई 2021 को चेयरमैन डॉ सीपी यादव ने बेस्ट अचीवर्स अवार्ड 2021 में चयन हुआ जो यह अवार्ड गुरुवार को एक बजे विकास भवन में जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने कुमार शेखर को मेडल पहनाकर गोल्ड प्लेटलेट प्रशस्ति पत्र एवं अशोका टाइप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कुमार शेखर ने बताया कि यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में कोरोनाकाल में की गई सेवाओं हेतु प्रदान किया गया है। यह खबर जैसे ही समिति के पदाधिकारियों व ईष्ट मित्रों को हुई तो बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर अवधेश बाबू, नरेश गुप्ता, अंकित वर्मा, राजू राइन, मनीष केसरवानी, राकेश गुप्ता, रानू केसरवानी, शानू, आकिब आदि तमाम लोगों ने बधाई दी।