PHOTO–ARUN KUMAR
प्रत्येक मुहल्ले व गांव-गांव लगाया जाएगा पंजीयन कैम्प
कई पदाधिकारियों का मनोनयन, फूल-माला पहनाकर किया स्वागत
नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत करते राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य।
फतेहपुर(CNF)/ कन्या फाउंडेशन की बैठक में कई मुद्दों को लेकर विस्तृतत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि मूक बधिर बच्चों का निःशुल्क इलाज संस्था द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए पंजीयन कराना होगा। पंजीयन शिविर मुहल्लों के साथ-साथ गांव-गांव लगाए जाएंगे। बैठक के पश्चात कई पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। सभी को माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष मो. सद्दाम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. आसिफ एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार, युवा प्रदेश महासचिव संदीप पटेल व समीर कुरैशी ने शिरकत की। बैठक में मूक बधिर बच्चों के निःशुल्क इलाज व गरीब मजदूरों का श्रम विभाग में निःशुल्क पंजीयन व उनका आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड बनाने को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि शहर के प्रत्येक मुहल्ले व गांव-गांव पंजीयन कैम्प लगाकर निःशुल्क पंजीयन कराया जाएगा। मूक बधिर बच्चों को गांव-गांव ढूंढ़कर उनका इलाज कराया जाएगा। बैठक के पश्चात मो. हफीज को प्रदेश सचिव, अमर कुमार को नगर सचिव, तौकीर उर्फ जमन को मसवानी वार्ड अध्यक्ष, कौसेन को वार्ड सचिव, माविया को वार्ड सचिव व राजू लोधी को अमरजई वार्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत करते हुए संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई। बैठक का संचालन युवा जिला उपाध्यक्ष नीलू गौतम ने किया। इस मौके पर वसी कुरैशी, यासर सिद्दीकी, विजय बक्शी, अमित कुमार, सूर्यकांत द्विवेदी, मो. इरफान, अब्दुल हमीद फौजी उर्फ चिट्टी भी मौजूद रहे।