REPORT–RIZWAN UDDIN
फतेहपुर(CNF)/ में आज थाना धाता की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट के मामले का खुलासा किया।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व धाता थाने में बाइक व मोबाइल लूट का मुकदमा पंजिकृत हुआ था। जिसकी छानबीन के लिए टीम गठित की गई थी। आज टीम को मुखबिर की सूचना पर लुटेरों के ठिकाने हिनौता का पता चला। पुलिस के पहुचते ही लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर लुटेरों को सफलता पूर्वक दबोच लिया। वहीं इस सम्बंध में पुलिस उपाधीक्षक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की गठित टीम ने हिनौता चौराहे स्थित लेटरों के ठिकाने पर छापा मारा तभी अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस टीम ने अभियुक्तों को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल चोरी की व एक चोरी का रियलमी मोबाइल सहित 315 बोर के अवैध असलहे व तीन कारतूस व तीन खोके बरामद हुए हैं।
अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।
बाइट– अंशुमान मिश्रा(पुलिस उपाधीक्षक खागा)