फतेहपुर(CNF)। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद की दो थानों की पुलिस ने वांछित चल रही महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाने के उपनिरीक्षक उपदेश कुमार आज अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राम सजीवन पुत्र काली पासवान व राजकरन पुत्र राम सजीवन निवासी इमातपुर को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार किशनपुर थाने के उपनिरीक्षक सूर्यभान ने गश्त करते हुए तिरथिया उर्फ धनपतिया पत्नी मुन्ना निषाद निवासी अहमदगंज तिराहा थाना किशनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आये तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

45570cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ महिला समेत तीन वांछित गिरफ्तार |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now