राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता में छात्रा आस्था का चयन
महर्षि के बाल वैज्ञानिक।
फतेहपुर(CNF)। भारत सरकार के विज्ञान भारती, एनसीआरटी एवं प्रद्यौगिकी विभाग की आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन की ऑनलाइन परीक्षा में महर्षि विद्या मंदिर के 18 बाल वैज्ञानिकों ने जनपद का गौरव बढ़ाया। वहीं विद्यालय के कक्षा आठ की छात्रा आस्था मौर्या का राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता में चयन हो गया। इस परीक्षा का आयोजन 29 अक्टूबर को देश भर में ऑनलाइन डिजिटल डिवाइस के माध्यम से किया गया। जिसमें जनपद के 19 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें आस्था मौर्या ने प्रदेश कैंप की लिस्ट में चयनित होकर विद्यालय व जनपद का नाम बढ़ाया। महर्षि विद्या मंदिर की आरूषी द्विवेदी कक्षा 6 ने प्रथम, आर्यन मिश्रा ने प्रथम, अभय सिंह ने द्वितीय व आयुषी द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में सूर्य प्रताप सिंह ने प्रथम, दुष्यन्त ने द्वितीय, इज्ना हयात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में आस्था मौर्या ने प्रथम सगुन कनौजिया ने द्वितीय, वान्या श्रीवास्तव ने तृतीय तथा कक्षा 9 में अथर्व पटेल ने प्रथम सौर्य प्रकाश शुक्ला ने द्वितीय आर्यन वीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में वैश्नवी श्रीवास्तव ने प्रथम, अवक्षता वर्मा द्वितीय एवं पुष्पभान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 में सूर्य प्रताप सिंह द्वितीय व हर्ष पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुये बताया कि वैज्ञानिक गतिविधि अपनाकर राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभायी जा सकती है। जो देश के पारम्परिक विज्ञान के ज्ञान को अभिसारित करता है। जीवन के प्रत्येक वैज्ञानिक मूल्यों को समावेशित करता है। इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का महौल रहा। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

842140cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ महर्षि के 18 बाल वैज्ञानिकों ने जनपद का बढ़ाया मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now