PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ भोजन जन सेवा समिति के द्वारा लगातार सर्द हवाओं से कड़कती ठंड से निर्धन, निराश्रित, जरूरतमंद लोगों को बचाने हेतु समिति के सदस्यों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिस क्रम में समिति के द्वारा चयनित किए हुए शहर के बिंदकी, मुराईनटोला, बसंत टाकीज के पास व आबूनगर में ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय, नेत्रहीन, एकल बुजुर्ग, निराश्रित, जरूरतमंद व अनाथ बच्चों को ठंड में राहत देने हेतु कंबल, गर्म कपड़े स्वेटर का वितरण किया साथ साथ समिति के राजू राइन के द्वारा चयनित मुराईनटोला में निराश्रित महिला जिसके घर पर राशन की आवश्यकता होने पर आलू सब्जी तेल मसाला चावल दाल इत्यादि दैनिक उपयोगी राशन सामग्री पहुंचाई गई समिति के संस्थापक कुमार शेखर का कहना है कि हो रही लगातार बारिश के ठंड में ऐसे लोगों को बचाने के लिए आपके पास जो संभव मदद हो लोगों की मदद करें।
इस अवसर पर सहयोगी दिलीप यादव, यतीश रायजादा,भानू प्रजापति, अंकित वर्मा,आदिल खान, राकेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, शोएब, नरेश गुप्ता, वारिश अली आदि।