PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ छोटा सा प्रयास किया गया शीतलहर एवं रिमझिम बारिश के बीच भोजन जन सेवा समिति के द्वारा पुनः आज शुक्रवार को शीतलहरी व सर्द हवाओं से कड़कती ठंड को देखते हुए समिति के द्वारा संस्थापक कुमार शेखर एवं राम नारायण आचार्य जी के सहयोग से चयनित किए हुए शहर के विनोबा नगर, बीबीपुर, अन्दौली पुलिया, राधानगर, झाउपुर पुलिया आदि जगहों पर ठंड से ठिठुरते गरीब, एकल बुजुर्ग, निराश्रित, जरूरतमंद व अनाथ बच्चों को ठंड में राहत देने हेतु कंबल, गर्म कपड़े, स्वेटर, जूते-चप्पल का वितरण किया गया तत्पश्चात विनोबा नगर के उपस्थित हुए दो सैकड़ा बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट कुरकुरे का वितरण किया गया समिति संस्थापक कुमार शेखर का कहना है कि गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है ऐसी स्थिति में आप लोग भी अपने आसपास अगर ऐसे गरीब जरूरतमंद लोग हैं तो उन्हें जो संभव मदद हो सके ठंड से बचाने हेतु जरूर करे।
इस अवसर पर सहयोगी दिलीप यादव, यतीश रायजादा, अराध्या साहू, अंकित वर्मा, राहुल कछवाह, राजेश साहू,आदिल खान, गुड्डू, रमन अग्रहरि, मनीष केसरवानी, अनिरुद्ध मौर्या, नरेश गुप्ता, राजू राइन आदि।