PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर सिविल लाइन स्थित उनकी प्रतिमा में कायस्थ बंधुओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव ने किया। जबकि गोष्ठी का संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की गई और बताया गया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों से आज भी कायस्थ समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर संरक्षक मंडल के सदस्य लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव, हृदय श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिद्धराज, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री संजय लाला, युवा जिला अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव, चित्रांश महासभा के युवा अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, युवामें महामंत्री रामजी श्रीवास्तव, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव सहित तमाम कायस्थ बंधु मौजूद रहे।*