PHOTO– ARUN KUMAR
डीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापार मण्डल के पदाधिकारी।
फतेहपुर(CNF)। बिन्दकी-कुंवरपुर मार्ग पर टोल टैक्स बचाने के चक्कर में दिन-रात दौड़ रहे बड़े वाहनों के संचालन पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर जिला उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि फतेहपुर से बिन्दकी वाया कुंवरपुर मार्ग पर कैंच मोड़ से तेज रफ्तार से खाली ट्रक टोल टैक्स बचाने की वजह से पूरे दिन चलते हैं। जिससे पूरे दिन बसों में बड़ी दिक्कतें आती हैं। प्रतिदिन कोई न कोई बस को रगड़ जाते हैं। भारी वाहन बिन्दकी से फतेहपुर आते हैं बीचो-बीच रोड पर चलते हैं लदे ट्रक रोड से नीचे नहीं उतारते बसें तिरछी/बेड़ी होकर निकलती हैं। यह सारे भारी वाहन टोल बचाने की वजह से पूरे मार्ग पर पूरे दिन व रात चलते हैं। जिलाधिकारी से मांग किया कि कैंच मोड़ व बिन्दकी से बड़े वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जाये। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अरूण कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।
2865-11cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ बिन्दकी-कुंवरपुर मार्ग पर बड़े वाहनों के संचालन पर लगाई जाये रोक – व्यापार मण्डल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन