यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में आज खाद्य सहायक आयुक्त की अगुवाई में खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली दूध बनाने वाले फैक्ट्री में छापेमारी की कार्यवाही की है। वहीं टीम ने कई कुंतल नकली दूध , दूध बनाने के केमिकल,सोयाबीन रिफाइन ,नकली दूध के उपकरण , दूध के गेलन से भरा मारुति वैन के साथ एक आरोपी युवक को टीम ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मेवली गांव में खाद्य सहायक आयुक्त की अगुवाई में खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली दूध बनाने वाले फैक्ट्री में छापेमारी की कार्यवाही की है। वहीं टीम ने कई कुंतल नकली दूध , दूध बनाने के केमिकल,सोयाबीन रिफाइन ,नकली दूध के उपकरण , दूध के गेलन से भरा मारुति वैन के साथ एक आरोपी युवक को टीम ने गिरफ्तार किया है। इस बड़ी कार्रवाई के चलते हड़कंप मचा रहा । वहीं इस मामले में सहायक आयुक्त खाद्य प्रयागराज जगदंबा प्रसाद ने बताया कि आज खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए कई कुंतल नकली दूध , दूध बनाने के केमिकल,सोयाबीन रिफाइन ,नकली दूध के उपकरण , दूध के गेलन से भरा मारुति वैन के साथ एक आरोपी युवक को टीम ने गिरफ्तार किया है ।
बाईट-जगदम्बा प्रसाद (प्रयागराज मंडल खाद्य सहायक आयुक्त