PHOTO–ARUN KUMAR

बालश्रम कराने वालों के विरुद्ध चलेगा गुप्त अभियान: नीता
– रेस्क्यू किये हुए बाल श्रमिकों को दिलाये सरकारी योजनाओं का लाभ
पत्रकारों से बातचीत करतीं आयोग की सदस्य डा0 नीता साहू।
फतेहपुर(CNF)/ होटलों व ढाबों पर बालश्रम कराने वालों पर श्रम विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर बालश्रम कराने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जायेगी। बालश्रम करने वाले बच्चों के संरक्षण के लिये बाल श्रमिक विद्या योजना व उनके परिवारों को शासन द्वारा श्रमिकों के लिये चलाई जा रही योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। उक्त बातें जनपद भ्रमण पर आयीं उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ0 नीता साहू ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
सोमवार को विकास भवन स्थित सभागार में पत्रकारो से बातचीत करते हुए प्रदेश के राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ0 नीता साहू ने बताया कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के बाद की व्यवस्था में बाल संरक्षण की दिशा में किये जा रहे कार्यों एवं 18 वर्ष के आयु के बाल श्रमिकों की सुधि लेने के लिये उनके द्वारा जनपदों का दौरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बाल संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाले विभागों में सामंजस्य की कमी के कारण बालश्रम में लगाम नहीं लग पा रही है। होटलों व ढाबों में बच्चो से कार्य कराने वाले लोग रेस्क्यू टीम से बच जाते हैं। बालश्रम को रोकने के लिये केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है। नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये गुप्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी। रेस्क्यू किये हुए बच्चों के संरक्षण के लिये शासन द्वारा श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की गयी है। जिसमें श्रमिक बच्चों को विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा दिलाये जाने के साथ ही बालकों को प्रतिमाह एक हजार रुपये व बालिकाओ को 1200 रुपये प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता का प्रावधान किया गया है। वहीं अभिभावकों के लिये श्रम विभाग में पंजीयन कराकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बताया कि जनपद भ्रमण के दौरान उनके द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय समेत अनेक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय में बच्चो को शैक्षिक समाग्री मध्यान्य भोजन आदि की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि बालश्रम कराने वालों को बख्शा नहीं जायेगा जल्द ही बालश्रम रोकने के लिये होटलों व ढाबों आदि के विरुद्ध गोपनीय अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह आदि मौजूद रहे।

34750cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ बालश्रम कराने वालों के विरुद्ध चलेगा गुप्त अभियान: नीता |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now