खागा/फतेहपुर(CNF)/ 16फरवरी। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज खागा में बसन्त उत्सव पर माॅ सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। साथ ही प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्व0 बाबू बसन्त लाल भुराडिया ‘‘बाबू जी‘‘ की पुण्य स्मृति में उनके जन्म दिवस के अवसर पर शिशु से इण्टर मीडिएड तक के प्रत्येक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी भाइया-बहनों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी बच्चों को पुरूस्कार प्रदान करते हुए कहा कि संस्कार ही शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बिन्दु है। श्री माहेश्वरी ने कहा कि सर्वोच्च अंक के साथ-साथ विद्यार्थी अनुशासित होकर अपने प्रत्येक सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करे ताकि एवं सभ्य समाज की रचना हो सके। उन्होने भाइया-बहनों से जीवन में श्रेष्ठ आचरण करते हुए पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करते हुए भविष्य में अच्छे अंकों के साथ जीवन में शतत आगे बढने की कामना की। इस मौके पर सरस्वती शिशु मन्दिर एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के सभी भइया-बहनों ने हवन-पूजन में सहभागिता की।
पुरूस्कार प्राप्त करने वाले बच्चो में नीति तिवारी, श्रेयांशिका श्रीवास्तव, अमित सिंह, रवी अग्रहरि, रूपाली वर्मा, अच्युत त्रिपाठी, वैभव गुप्ता, भाविका गुप्त, अर्पित अग्रहरि, आनन्द त्रिवेदी, सुन्दरम द्विवेदी, सौभाग्य सिंह, काव्या केशरवानी, माही जोशी, अंश प्रताप सिंह, पलक गुप्ता, आयुष सिंह, शिवानी निषाद, सुप्रीत सिंह, माही आदि रहे।
इस मौके पर विद्यालय संरक्षक हीरालाल गुप्ता, रामबाबू केशरवानी , प्रधानाचार्य रघुराज सिंह, श्रीराम साहू सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य अनिल श्रीवास्तव ने किया।

25500cookie-checkफतेहपुर(CNF) ‘बाबू जी‘‘ की पुण्य स्मृति पर हर्षोउल्लास से मनाया गया बसन्त उत्सव क्रासर-सर्वोच्च अंक के साथ विद्यार्थी निभायें सामाजिक कर्तव्य-राजेश माहेश्वरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now