सिटी न्यूज़ फतेहपुर
खागा, फतेहपुर। नगर के किशनपुर रोड एसडीएम कार्यलय के सामने फाल्ट होने से घंटो लाइन बाधित रही। काफी मशक्कत के बाद लेनी बहाल की गई। बरसात के दिनों ने बिजली आपूर्ति अक्सर बाधित रहती है। लोगों को उमस भरी गर्मी से दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पेड़ की डालियां तारो में छूने से फाल्ट अधिक होता है। विभाग के कर्मचारियों ने सूचना पर त्वरित आपूर्ति बहाल करा दी। जेई डीडी सोलंकी ने बताया कि बिजली आपूर्ति के लिए हमेशा हमारी टीम तैयार रहती है।
10091800cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ फाल्ट से एक घंटे लाइन बाधित