अचार, मुरब्बा, जेली व चटनी बनाकर कर सकते आय दोगुनी
प्रशिक्षण का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि।
फतेहपुर(CNF)। उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति में 15 दिवसीय फल संरक्षण व अल्पकालीन प्रशिक्षण का आयोजन समिति ने किया। प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी फल संरक्षण अधिकारी अमृतलाल ने फीता काटकर किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव रहे। प्रभारी अमृतलाल ने खाद्य संरक्षण की जानकारी व तकनीकी के बारे में बताया। प्रशिक्षण से लाभार्थियों को आय दोगुनी करने के लिए आचार, मुरब्बा, जेली, चटनी, जेम आदि बनाकर कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण संस्था उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थियों को प्रशिक्षण कर उद्योग लगाकर व कुटीर उद्योग लगाकर जीवन यापन कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में आसिया परवीन, अमरीन, अंजना, सबा, कुसुमा देवी, मंजू, शकुतला देवी, गोरे लाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
8425510cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ फल संरक्षण व अल्पकालीन प्रशिक्षण का शुभारंभ