सिटी न्यूज फतेहपुर 
– प्रयागराज में जिंदगी और मौत के बीच कर रहा संघर्ष
– पीड़ित युवक की मां ने न्याय न मिलने पर सीएम को भेजा शिकायती पत्र
फतेहपुर(CNF)। गुजरात में रह रहे युवक को धोखे से गांव बुलाकर पे्रमिका के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डण्डा व सरिया से पीटकर मरणासन्न कर दिया। पीड़ित प्रयागराज में जिदंगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पीड़ित युवक की मां ने न्याय न मिलने पर सीएम को शिकायती पत्र भेजकर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती पत्र में रजिया बेगम पत्नी वहीद उद्दीन निवासी ग्राम औरेनी थाना कड़ाधाम जनपद कौशांबी ने बताया कि उसके पुत्र मो. अय्यूब पुत्र वहीद उद्दीन से ग्राम औरेनी की ही रहने वाली रेनू देवी पुत्री दिलास से प्रेम संबंध था। चार वर्ष पुत्र उसकी शादी ग्राम तेंदुवा थाना खखरेरू जिला फतेहपुर निवासी अशोक पुत्र स्व0 श्रीराम के साथ हो गई थी। जिसके बाद से उसके पुत्र का रेनू से कोई लेना-देना नहीं था। वह गुजरात में नौकरी करके अपना गुजर बसर कर रहा था। 16 नवंबर 2024 को रेनू के पति अशोक ने उसके पुत्र अय्यूब के पास फोन करके धोखे से गुजरात से तेंदुवा गांव बुला लिया और मकसूदी उर्फ राजकुमार पुत्र बदल, राज पुत्र मकसूद, अशोक कुमार, लवकुश पुत्रगण राम रहदास व अन्य अज्ञात लोगों ने पुत्र को पकड़ कर एकराय होकर उसे लाठी कुल्हाड़ी व सब्बल से मारापीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची। जिससे उसके पुत्र की जान बच सकी। गंभीर हालत में पुत्र को उपचार के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया गया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घायल की मां ने बताया कि खखरेरू थाने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को भी शिकायती पत्र दिया गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने सीएम से गुहार लगाई कि युवक को मरणासन्न करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाए।

1109090cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ प्रेमिका के पति ने युवक को पीटकर किया मरणासन्न
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now