आरटीसी के दीक्षांत समारोह में 141 रिक्रूट को एडीजी प्रयागराज का पैगाम

आउट व इनडोर गेम व विभिन्न विषय में उम्दा प्रर्दशन पर 17 रिक्रूट पुरस्कृत

दीक्षांत समारोह में आरक्षी को प्रथम पुरस्कार देते एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश।

फतेहपुर(CNF)/ फतेहपुर आरटीसी का बुधवार रिजर्व पुलिस लाइन्स में दीक्षांत समारोह हुआ। जिसमें प्रशिक्षण निदेशालय के आरक्षी नागरिक एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती 2018 में चयनित 141 रिक्रूट को अब जनता से उचित व्यवहार और संविधान के अनुरूप कार्य करने की शपथ दिलाई गई। अब यह रिक्रूट जिले के विभिन्न थाना व कोतवाली में सेवाएं देकर व्यवहारिक प्रशिक्षण से वाकिफ होंगे। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद सभी उत्तर प्रदेश की रेगुलर ड्यूटी करेंगे। दीक्षांत समारोह में आउटडोर व इनडोर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 17 रिक्रूट पुरस्कृत भी किए गए।
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने आधारभूत प्रशिक्षण पूरा करने वाले सारे रिक्रूट से पुलिस नागरिक सेवा के बारे में अपना अनुभव शेयर किया। कहा कि आप सभी को जनता को बेहतर समाज देने पर काम करना है। यह प्रशिक्षण पूरा कर लिया है जिले स्तर पर व्यावहारिक प्रशिक्षण को तैयार हो जाइए। आपको विभिन्न थाना व कोतवाली में भेजा जाएगा। जहां पर संतरी, बीट, यातायात समेत अन्य ड्यूटी के प्रति आपको तैयार किया जाना है। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद आप सभी रेगुलर आरक्षी के तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस में काम करने लगोगे। समारोह में अतुल कुमार, अवनेंद्र सिंह, नितिन यादव, धीरेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, निनित यादव, चंचल यादव, मुकेश कुमार, जितेंद्र सिंह, योगेश कुमार, जितेंद्र सिंह, चंचल कुमार, अनुज पटेल, दीपक यादव व नितिन यादव को आउटडोर व इनडोर गेम्स व विभिन्न विषय पर बेेहतर प्रतिभाग करने पर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह, एएसपी राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

350080cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ प्रशिक्षण में पास, अब व्यावहारिक ड्यूटी को हो जाइए तैयार: प्रेम प्रकाश
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now