PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ आजादी के 75 वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत अस्ती विद्यालय में मैडम आसिया फ़ारूक़ी की दिशा निर्देश में छात्रों ने पोस्टकार्ड पर विचार लिखे। विद्यालय में कक्षा 4, 5 के छात्रों ने पोस्टकार्ड लेखन अभियान में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । कुछ छात्रों ने स्वतंत्रता के गुमनाम सेनानियो के ऊपर विचार लिखे और 2047 में अपने भारत के विजन को लेकर प्रधानमंत्री जी को संदेश भेजा।प्रतियोगिता भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई। जिसमें कक्ष निरीक्षक के रूप में अभय सिंह जी ( डी ओ ) उपस्थित रहे।
प्राथमिक के नन्हे बच्चों के सफल प्रयास के लिये विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं।
3372510cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ पोस्टकार्ड कैम्पेन में प्राथमिक विद्यालय अस्ती के छात्रों ने किया प्रतिभाग….