PHOTO–ARUN KUMAR
– सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 11 कुन्तल लहन कराया नष्ट
बरामद सामान के साथ पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम।
फतेहपुर(CNF)/ जिले में पनप रहे कच्ची शराब के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं जिला आबकारी अधिकारी के दिशा-निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में सोमवार को जहानाबाद थाने एवं आबकारी निरीक्षक की संयुक्त अगुवई में जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरन डेरा मजरे नोनारा में छापेमारी करके जहां 190 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। वहीं सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 11 कुन्तल लहन नष्ट कराया गया। पुलिस व आबकारी की संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मचा रहा।
पुलिस उपाधीक्षक बिन्दकी के कुशल पर्यवेक्षण में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद राकेश पाण्डेय अपने हमराही सिपाहियों व आबकारी निरीक्षक बिन्दकी लक्ष्मीशंकर बाजपेयी अपने हमराही सिपाहियों के साथ जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा मजरे नोनारा पहुंचे। पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम पहुंचते ही गांव में अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कम्प मच गया। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 190 लीटर अवैध कच्ची शराब जहां बरामद की वहीं सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 कुन्तल लहन नष्ट कराया। मौके पर टीम ने शिवराम पुत्र राजाराम, सुमन पत्नी शिवराम, अमरू व बाबा पुत्रगण बदई, चच्चू पुत्र राम प्रसाद, अखिलेश पुत्र स्व0 बद्री, सुशीला पत्नी अखिलेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जायेगा। किसी भी सूरत में अवैध कच्ची शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा। उन्होने अवैध शराब कारोबारियों को चेताया कि तत्काल वह सभी अपने अवैध कारोबार को बंद कर दें अन्यथा पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार है। बरामदगी करने वाली टीम में जहानाबाद थाने के उपनिरीक्षक कृष्ण स्वरूप, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, मेहरबान सिंह, संतोष सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण पाल सिंह, छोटे सिंह यादव, कांस्टेबल रमेश यादव, मयंक दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह, जितेन्द्र पाल, जितेन्द्र कुमार, बृजेश वर्मा, महिला कांस्टेबल पूनप सिंह, सुमन यादव, रचना बाजपेयी के अलावा आबकारी टीम में निरीक्षक बिन्दकी लक्ष्मीशंकर बाजपेयी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 खागा संदीप तिवारी, हेड कांस्टेबल जमशेद हुसैन, कांस्टेबल अजादार हुसैन, नारायण दत्त त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल पिंकी तोमर शामिल रहे।
348610cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ पुलिस व आबकारी की संयुक्त छापेमारी में 190 लीटर कच्ची शराब बरामद |