PHOTO–ARUN KUMAR
कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन में मुस्तैदी
फतेहपुर(CNF)/ कोरोना संक्रमण के देश में मामले फिर से सामने आने से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड-19 डेस्क का प्रयोग शुरु कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन में ऐसी ही एक डेस्क, स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर निकलने वालों की निगरानी को सक्रिय की गई है। यह दीगर बात है कि इसे सिर्फ ट्रेन की दस्तक के दौरान एक्टिव देखा जाता है।
जिले की ही इस समय बात करें तो तीन लोग इस संक्रमण से ग्रसित है। जो दो मामले तो 24 घंटे के सामने आए हैं, उन्हें प्रवासी माना जा रहा है। जब दोनों प्रवासी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक पीएचसी पहुंचे। वहां आरटी पीसीआर जांच में इनके संक्रमित होने की जानकारी मिली। अब तक 443303 लोगों की जांच कराई गई है। जिसमें अभी तक 440108 सैंपल की रिपोर्ट मिल सकी है। रिपोर्ट के आधार पर अभी तक 6549 लोग इस संक्रमण की जद में आ चुके हैं। कोविड-19 गाइडलाइन के अमल की झलक रेलवे स्टेशन में दिखने लगी है। रविवार की सुबह पहर कामन हाल में मौजूद टीम आने और जाने वालों का हेल्थ चेक अप करती दिखी। यह अलग बात रही कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म छोड़ने के साथ इस टीम की मुस्तैदी गुम होती रही। यही कारण रहा कि तमाम लोग बिना चेक अप कराए ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते रहे।उधर, बस स्टेशन में सजगता की बात बेमानी नजर आई। पूछताछ केंद्र में ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हाशिए पर दिखा।