PHOTO ARUN KUMAR

किशनपुर/फतेहपुर(CNF)/  किशनपुर और दादो को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम की तरफ से बनाए जा रहे पक्के पुल का आज फतेहपुर जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे निरीक्षण किया पक्के पुल की सपोर्टिंग दीवार पर दरार आने के बाद कई अखबारों ने इस खबर को मुख्यतः से प्रकाशित किया और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत भी की थी।
जिसके बाद आज जिलाधिकारी ने मौके पर आ निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिया कि खामियों को दूर कर शीघ्र अतिशीघ्र पुल के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए जिससे कि तय समय मे आवागमन शुरू हो।
वहीं कुछ बगल गांव असहाट के ग्रामीणों ने अपने मुद्दे को रखा की जगह इस जगह पूरी तरह से मिट्टी की पुराई कर दी जाएगी तो गांव के पानी की निकासी नहीं हो पाएगी जिससे कि गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी वहीं इस समस्या के निस्तारण हेतु उन्होंने सक्षम अधिकारियों को आदेशित कर कहा कि ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा ग्रामवासियो की समस्याओं को देखते हुए उनके लिए स्थाई जल निकास की व्यवस्था कराई जाए लोक निर्माण विभाग अपना जल्दी समाप्त करें साथ ही साथ उन्होंने विभागीय कर्मचारी गांव के लोगों के साथ बैठकर मीटिंग करें उनके समस्याओं को सुने निस्तारण करे।

36310cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ निर्माणाधीन पुल का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now