फतेहपुर(CNF)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण हेतु निर्गत समय सारणी के आधार पर पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को जिनकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या उनके समकक्ष हो जिनके अभिभावको की वार्षिक आय सीमा एक लाख तक हो तथा अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, अभ्यर्थी शिक्षित बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न लेता हो ऐसे पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण पांच दिसंबर से 17 दिसंबर तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओं लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी। सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी। संबंधित आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात प्रिन्ट आउट प्राप्त करके उस पर पासपोर्ट साईज फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर युक्त अभिलेख जाति, आय प्रमाण पत्र, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर होना अनिवार्य, हाईस्कूल इंटरमीडिएट के अंक पत्र व प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित हार्डकॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा नं. 114 में निर्धारित तिथि एवं समयान्तर्गत उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। अन्तिम तिथि 17 दिसंबर के पश्चात किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे। ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण से सम्बन्धित विस्तृत दिशा-निर्देश व समय सारिणी वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रही है।
8488110cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स के लिए 17 तक करें आवेदन