PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ एक सप्ताह से पड़ रही हाड़कंपाऊ सर्दी को देखते हुए अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा नगर पंचायत कर्मियों की सुधि लेते हुए सर्दी से बचाव के लिए गरम ट्रैक सूट का वितरण किया। उन्होंने करीब एक सैकड़ा कर्मचारियों को ट्रैक सूट वितरित कर सर्दी से बचाने का अल्प प्रयास किया साथ ही सभी को अपने काम के दौरान गंभीरता बरतने का आह्वान किया।
नगर पंचायत असोथर के कैंपस में विधायक ने एक सैकड़ा सफाई नायकों, सफाई कर्मियों व चौकीदारों सहित अन्य पंयायत कर्मियों को गरम ट्रैक सूट का वितरण किया। विधायक ने कहा कि भीषण सर्दी में इन कर्मचारियों द्वारा लोगो को राहत दिए जाने के लिए काम किया जाता है। जिसको देखते हुए सूट का वितरण किया गया है। कहा कि कंबल ओढ़कर काम करने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कर्मचारियों सहित अन्य को जागरुक करते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी या क्षेत्रवासी को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो किसी भी समय उनसे मिलकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिसके बाद उनकी समस्याओं का निस्तारण कराए जाने लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, अमित अग्निहोत्री, विमल गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, रज्जन शुक्ला, बमलहरी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।।