PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों की समस्याओं से अवगत हो रहीं अध्यक्ष हेमलता पटेल को किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराया की उन्हें धान विक्रय करनें में बहुत परेशानी का सामना फतेहपुर(CNF)/ करना पड रहा है टोकन तिथि में तौल नहीं हो पा रही है ख़राब मौसम में नुकसान बहुत हो रहा है | फिंगर वेरिफिकेशन ना होने के कारण पैसा रुका पड़ा है इन्ही सब समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष बहुआ ब्लॉक स्थित लदिगवां क्रय केंद्र पहुँच कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर से वार्ता कर किसानों की समस्या का निराकरण करने हेतु पुरजोर अनुरोध किया जिस पर मार्किटिंग इंस्पेक्टर ने अस्वासन दिया की अब ऐसी कोई समस्या नहीं हो पायेगी और दोबारा आना नहीं पड़ेगा | सर्वर ना होने की वजह से ऐसी दिक्क़त आई | ब्यवस्थायें और चुस्त दुरुस्त की जाएंगी |अब ऐसी दिक्कत नहीं होगी |