PHOTO–ARUN KUMAR
पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाकर जनता के ऊपर डाला जा रहा बोझ
प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर दामों में नियंत्रण करने की उठायी मांग
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कम्युनिष्ट।
फतेहपुर(CNF)/ भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों के उलट लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में अनाप-शनाप बढ़ोत्तरी करके जनता के ऊपर डाले जा रहे बोझ एवं दिन पर दिन बढ़ रही महंगाई को लेकर कम्युनिष्टों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर दामों पर नियंत्रण करने की मांग उठायी।
अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में किये गये अविवेकपूर्ण लाकडाउन ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। देश का एक बड़ा तबका बेरोजगारी व वेतन कटौती जैसे संकटों से जूझ रहा है। इन हालातों में जनता के ऊपर पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि व महंगाई ने उनकी रही-सही आशाओं को भी छीन लिया है। केन्द्र सरकार लगातार नवउदारवादी व कारपोरेट परस्त आर्थिक नीतियों के एजेण्डा को तमाम विरोधों के बावजूद आगे बढ़ा रही है। जिसके दुष्परिणाम भी जनता खासकर के सामाजिक, आर्थिक रूप से कमजोर तबके को झेलना पड़ रहा है। जिससे असंतोष की भावना पनप रही है और आन्दोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि सभी लोग अपना रोष व आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। केन्द्र सरकार को नसीहत दे रहे हैं कि देश के किसानों, मजदूरों, कमजोर तबके की रोजी-रोटी पर हमला करने वाले अंबानी-अडानी परस्त नीतियों से बाज आयें अन्यथा आन्दोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होगी। इस मौके पर नरोत्तम सिंह, जगरूप भार्गव, चिरंजू लाल, गया प्रसाद, विवेक गुप्ता, राजकुमार तिलक, मणिभूषण सिंह एडवोकेट, रवि गुप्ता, मनोज कुमार, रोहित गौतम, दिनेश कुमार, मो0 अमीन, राकेश, अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।
———————————————————————————–
348910cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ देश में महंगाई को लेकर कम्युनिष्टों ने किया प्रदर्शन |