PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ वीआईपी रोड स्थित मौर्य भवन के बगल में दक्ष ट्रेडिंग कलेक्शन शोरूम का उद्घाटन विधिवत हवन पूजन करके किया गया। जिसमें संचालक अभिषेक पटेल ने बताया कि उनके यहां लेडीज और जेंट्स के सभी प्रकार के परिधान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय सर्दी के मौसम चलने के कारण कई वैरायटी में गर्म कपड़े उनके यहां उपलब्ध है। जो डिस्काउंट के साथ जनता को समर्पित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर राकेश पटेल, उपेंद्र कुमार, रामसेवक, रामगोपाल, अंकुर, अंकित, सुनील वर्मा, राकेश कुमार सहित तमाम अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
3553560cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ दक्ष ट्रेडिंग कलेक्शन शोरूम का उद्घाटन