PHOTO–ARUN KUMAR
अपनी ज़िम्मेदारी से मुकरा चक्की मालिक जबकि पीड़ित परेशान
फतेहपुर(CNF)/ -सरसो का तेल हो या फिर पाम ऑयल लगभग सभी के दाम आसमान छू रहे हैं जिसकी वजह से सिर्फ़ ग़रीब ही नही मिडल क्लास के लोग भी परिवार का पेट भरने में पहले से कहीं ज़्यादा अपनी जेबें ढीली करते नज़र आ रहे हैं।कंपनियों के महँगे मूल्यों पर तेल न खरीद सकने वाले गरीब किसान अपने नज़दीकी तेल चक्कियों में जाकर उगाई गई सरसों की पिराई कर परिवार को तेल का टेस्ट चखवाते हैं लेकिन अक्सर उन्हें भी इसकी भारी कीमतें चुकानी पड़ जाती हैं।ऐसा ही एक मामला हथगाम थाना क्षेत्र के चम्पतपुर छिवलहा से प्रकाश में आया है जिसमे अरुण कुमार ने हथगाम थाना प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 12 दिसम्बर 21 के दिन समय लगभग 11 बजे उसका छोटा भाई अनूप कुमार बस्ती का पुरवा स्थित लखनपाल आटा चक्की के यहाँ तेल पिराई के लिए जाता है जहां मशीन में उसका हाँथ फंस जाने से कट जाता है।जिसका इलाज एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है।उसका आरोप है कि आटा चक्की मालिक लखनपाल ने इलाज में जो कुछ भी खर्च होगा वो देने की बात की थी लेकिन अब मुकर गया है जिससे भाई के साथ हुई इस घटना से न कि उसका हाँथ ख़राब हुआ और साथ ही साथ परिवार के लोग भी इस दुखद घटना से आहत हैं परन्तु चक्की मालिक अब अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है।जिसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच कर आख्या प्रेषित करने का आदेश दिया गया है।