PHOTO–ARUN KUMAR
 एसडीएम को ज्ञापन सौंपते राछासं के पदाधिकारी।
फतेहपुर(CNF)। पट्टेधारक की जमीन पर स्थानीय लेखपाल द्वारा जबरन जेसीबी चलाये जाने सहित दो अन्य मामलों को लेकर राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने सदर तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें तीनों प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग उठायी गयी।
राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश सिंह साहू की अगुवई में पदाधिकारी व पीड़ित सदर तहसील पहुंचे। जहां उप जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर बताया कि रामस्वरूप साहू पुत्र पूनम साहू ग्राम मुचुवापुर पो0 अशोकनगर भरसवां का रहने वाला है। रामस्वरूप समेत 16 ग्रामीणों को सन 1993 में ग्राम प्रधान बदलू ने गाटा संख्या 508 में 80 वर्ग मीटर पट्टे की भूमि का प्रस्ताव पारित किया था। वर्तमान हल्का लेखपाल अनूप सिंह ने जबरन अपने पद का दुरूपयोग करते हुए 10 अगस्त 2020 के दिन राजस्व निरीक्षक आशीष पटेल, पूर्व नायब तहसीलदार संतराज पाल व अस्थानीय पुलिस को साथ लेकर बिना सूचना व नोटिस के पट्टे की भूमि पर जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी। जिसके कारण पीड़ित की एक भैंस, एक बकरी जहां मर गयी वहीं बारिश के कारण भूसे व अनाज का नुकसान हुआ। इस मामले में लेखपाल द्वारा पीड़ित को एक दिन का फर्जी कारावास करवाया था। दूसरे मामले में बताया कि मुचुवापुर गांव में कुछ दबंगों ने सरकारी चकरोड पर गाटा संख्या 529, 530 व 508 पर सार्वजनिक मार्ग पर लगभग 40 वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है। जिसके खली कराया जाना चाहिए। तीसरे मामले में बताया गया कि राजपती देवी पत्नी उमाशंकर साहू ग्राम कुसुम्भी हाल पता राधानगर अंदौली रोड ने 7 नवम्बर 2012 को श्यामलाल पुत्र रामसेवक निवास कासिमपुर बीबीहाट से 84 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का आवासीय भवन मय रजिस्ट्री खरीदा था। जो मुहल्ला बक्सपुर में है। जिसका दाखिल खारिज भी 12 दिसम्बर 2013 को नगर पालिका में हो चुका है। इसके बावजूद श्यामलाल का पुत्र राजकुमार पाल व उसकी पत्नी कई वर्षों से जबरन मकान में अवैध कब्जा किये हुए हैं। जो पूर्ण रूप से गैर कानूनी है। तीनों मामलों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम से अविलम्ब कार्रवाई किये जाने की मांग की गयी। इस मौके पर जयकरन साहू, नन्नू प्रसाद, नीलम देवी, अमित साहू, सोनी साहू, आशा, रमेश कुमार, लाल बहादुर, अनिरूद्ध, अखिलेश कुमार, विनीत कुमार, जगतपाल, कुलदीप, मलखान, केशव प्रसाद, सुन्दरलाल, मुकेश आदि शामिल रहे।
———————————————————————————–

34550cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ तीन मामलों को लेकर राछासं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now