REPORT–RIZWAN UDDIN
फतेहपुर(CNF)/ जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के बेरी गांव में एक तालिबानी अंदाज में वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को दरिंदों द्वारा पेड़ में बांधकर पहले पिटाई की गई फिर उसके बाद उसे उल्टा लटका उसी पेड़ में लटका दिया गया, जब उससे भी जी उनका नहीं भरा तो उसे जमीन पर खींचते हुए नजर आए…वही जब उसने पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा लेकिन दरिंदे पीड़ित को छोड़ने के लिए उठक बैठक करवाते रहे, और दरिंदो ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल कर क्षेत्र में दहशत फैलाना चाहे जहां यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई , बताया जा रहा है कि मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकलवाने के लिए युवक को लेकर के गए थे, जहां पहले शराब पिलाई जब उसने नशे में होने बाद शहद निकालने से मना किया तो उसे तालिबानी अंदाज में सजा देते हुए नजर आए, वही बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम रमेश सोनकर है और यह घटना 22-23 की रात की है , जिसको पहले गांव के ही दरिंदो ने शराब पिलाई और उसे लेकर के गए |
जहां उसने शराब के नशे में मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने से मना कर दिया तो उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया फिर उसे पेड़ में बांध दिया जब पेड़ में बंधा हुआ था तो उसकी पिटाई भी की गई, वही उसे उल्टा तक लटका दिया गया और बेरहमी की सारी हदे पार कर दी, वहीं डीएसपी अंशुमान मिश्रा ने बताया कि एक युवक जोकि खखरेडू थाना क्षेत्र के बेरीगांव का रहने वाला है उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
बाईट- अंशुमान मिश्रा – DSP खागा