PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ मलवा ब्लाक के ग्राम सभा डीघ के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव की आबादी से सटा हुआ एक क्षेत्र है जहां पर अत्यधिक अनुसूचित जाति के लोगों का घर है आबादी गांव के पूरब दिशा में लगभग 100 मीटर की दूरी पर है ग्राम सभा के आसपास कब्रिस्तान के लिए सरकारी जमीन पड़ी हुई है जो दर्ज खतौनी है जहां पर सरकारी शवदाह गृह का निर्माण प्रस्तावित है किंतु ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के तहत अनुसूचित आबादी से सटे हुए उक्त गाटा संख्या 3323 पर सो रहा गृह का निर्माण वर्तमान प्रधान द्वारा करवाने के लिए शासन व प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि उक्त गाटा संख्या 33 23:00 के करीब 1 विद्यालय विगत 10 वर्षों से मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल डीग के नाम से संचालित है जिसमें लगभग 600 बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं यदि उक्त स्थान पर साहुद आग्रह बना तो आबादी के लोगों के साथ विद्यार्थियों पर गंभीर प्रदूषण का प्रभाव पड़ेगा गांव के कुछ दबंग वा अपराधी किस्म के संदीप सिंह पुत्र नरपत सिंह राहुल सिंह भोले सिंह पुत्र दूर पर सिंह रामू सिंह पुत्र विनोद सिंह नीतू सिंह पुरुष शिव सिंह सुरजीत सिंह पुत्र नरपत सिंह जातिगत रंजिश के तहत अनुसूचित जाति के बहुतायत विद्यार्थी वाले विद्यालय को गिराने की गरज से नाना प्रकार के षड्यंत्र करके स्थानीय प्रशासन को गुमराह करते हैं मना करने पर गांव में घूमकर जा सूचक शब्दों का प्रयोग करके मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हैं जिससे गांव में तनाव व्याप्त है ऐसी स्थिति में हरिजन कब्रिस्तान के नाम से उपयोग दिए गए नंबरों में उक्त नंबर के 3023 के स्थान पर किसी भी रकबे में यह निर्माण आबादी से दूर किया जाए ताकि विद्यार्थियों व क्षेत्रीय जनता को शारीरिक मानसिक आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े जिलाधिकारी से मांग है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मानक के विपरीत प्रस्तावित शवदाह गृह को उक्त 3323 नंबर के स्थान पर किसी अन्य उपयोग दिए गए रंगों में निर्माण करा दिया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत व मुसीबत तो का सामना ना करना पड़े इस मौके पर सरोज देवी गोरे शशि कला आदि लोग मौजूद रहे