सिटी न्यूज फतेहपुर
फतेहपुर(CNF)। बिंदकी कोतवाली पुलिस ने कोरियर सर्विस के नाम पर व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगी के मामले में 35 हजार 498 रूपए की धनराशि पुनः पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराई। खाते में धनराशि आने पर पीड़ित ने एसपी समेत साइबर सेल टीम का आभार जताया।
बताते चलें कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिगनी निवासी रईस अहमद खान पुत्र स्व0 जाबिर खान ने एनसीआरपी पोर्टल पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कोरियर सर्विस के नाम पर व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर बैंक खाते से 35696 रूपए ट्रांसफर करा लिये। बिंदकी कोतवाली के साइबर हेल्पडेस्क टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से ट्रांसफर हुए रूपयो का विवरण प्राप्त करते हुए तत्काल लाभार्थी बैंक के अधिकारियों से वार्ता करते हुए उन्हे प्रकरण से अवगत कराया। साथ ही खाते में शेष बचे रूपयों को होल्ड करा दिया। अन्य विधिक कार्यवाही पूरी करवाकर आवेदक के 35498 रूपये की धनराशि बैंक खाते में पुनः वापस करा दिया। धनराशि वापस कराने वाली टीम में बिंदकी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक विधान सोनकर, आरक्षी धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे।

1109110cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ ठगी पीड़ित के साढ़े पैंतीस हजार रूपए कराए वापस
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now