फतेहपुर(CNF)/ जिले के खागा कोतवाली के दिल्ली-हावड़ा रूट के बड़े भीट बाबा मंदिर के पास ट्रेन से कटकर मां और बेटी ने जान दे दी है, ग्रामीणों से मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आपको बता दें की दोनों मृतका माँ बेटी  खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव के रहने वाले है, बेटी की शादी 26 मई को होनी थी

 

लेकिन शादी के पहले लड़का-लड़की से मिलने आए दिन घर आ जाया करता था जिसका विरोध पिता ने किया तो माँ बेटी की कहासुनी हो गई ,जिससे  नाराज मां-बेटी ने रेलवे लाईन में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है, वहीं रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले मोबाईलों की मदद से पुलिस ने म्रतक के परिजनों को जानकारी दी है, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक माँ बेटी की डेडबॉडी की पहचान की , जिसके बाद पुलिस ने डैडबॉडी का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है , वहीँ इस मामले में डिप्टी एसपी अंशुमान मिश्रा ने बताया की खागा कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन पर माँ बेटी की ट्रैन से कटी लाश मिली है , जिसके बाद लाश का पंचनामा भरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , कानून व्यवस्था सब ठीक ठाक है।

 

बाईट अंशुमान मिश्रा (सीओ खागा)

18310cookie-checkफतेहपुर(CNF) ट्रेन से कट कर मां-बेटी ने दी जान, अप लाईन में ट्रेन से कटकर हुई मौत,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now